कोई हमसा मिले तो बताना, हम खुद आएंगे उसे सलाम करने !
तुम पर अच्छी नहीं लगती है उदासी,
तुम बने हो मुस्कुराने के लिए।
पांवों के लड़कड़ाने पर तो सबकी नजर है, सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं..!!
बदला भी क्या लूँ तुमसे, आज भी हंसते हुए अच्छे लगते हो तुम.
हो सकता है मर जाऊ कुछ दिनों में एक शख्स जला रहा है दिल रोज़
जो बातें पी गया था मैं, वो बातें खा गई मुझको
"तेरी हंसी तनख़्वाह है मेरी, तुझे हंसाना जैसे कारोबार हो मेरा"
जब तक तुम पर नहीं गुजरेगी,
तब तक तुम नहीं समझ सकते हम पर क्या गुज़र रही है!!
तुझ को ही देखूगा जब तक हैं बरकरार आँखें,
मेरी नज़र ना फिरेगी तेरी नज़र की तरह।
बहुत मजबूर होकर मैं तेरी आंखों से निकला,
खुशी से कौन अपने मुल्क से बाहर रहा है।
Comments
Post a Comment