Best Captions

 

Best Captions

 हुनर होगा तो दुनिया कद्र करेगी खुद ही,

एड़ियाँ उठाने से किरदार ऊंचे नही होते....!!!!


शौक़ से निकालिए नुक़्स मेरे किरदार में ,

आप नहीं होंगे तो मुझे तराशेगा कौन !

 

हर शख्स बुरा होता है
किसी न किसी की कहानी में

 

नजर अपनी कमियों पर भी रखो, हमेशा गलत सामने वाला भी नही होता.😗😗

 

खुद के करीब रहो, खुश रहोगे!

 

कुछ आएंगे, कुछ जाएंगे,
जो ठहर गया वहीं तुम्हारा

 

"ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिलें, मेरी अपनी दौड़"

 

वों बहते पानी से हैं हर रंग में ढल जाते हैं,
मैं रेत सा हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते।

 

बड़ी मंज़िलों के मुसाफिर छोटा दिल नहीं रखते 🖤

Comments