हमारे कद 👆के बराबर ना आ सके जो 👉लोग,
हमारे पाव👢 के निचे खुदाई🕳️ करने लगे !!
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते।
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!!
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से।
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं।
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ…
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ 😏
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
जीना है तो ऐसे जीओ की
बाप को भी लगे की
मैने एक शेर पाला है
आते है दिन हर किसीके बेहतर,
जिंदगी के समंदर में हमेशा तुफान नहीं रहते !!
Comments
Post a Comment